भारतीय शेयर बाजार पर नजरिया

 बाज़ार दृष्टिकोण: निफ्टी आज सपाट रुख के साथ खुला और पूरे दिन इसमें दबाव बना रहा। कारोबार के अंत में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का डेली चार्ट देखने से साफ होता है कि इसमें आज फॉलो-थ्रू बिकवाली का दबाव कायम रहा। आज ये पिछले कारोबारी सत्र में बने इनसाइड बार पैटर्न से नीचे टूट गया है। निफ्टी में अभी बिकवाली का दबाव जारी रहने की संभावना है बेंचमार्क इंडेक्स 11 अगस्त को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 19450 से नीचे फिसल गया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365.53 अंक या 0.56 फीसदी टूट कर 65322.65 पर और निफ्टी 114.80 अंक या 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 19428.30 पर बंद हुआ है।

आज लगभग 1491 शेयरों में तेजी आई। जबकि 1988 शेयर गिरकर बंद हुए। वहीं, 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक 343 अंक गिरकर 44199 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही है। जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी के टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिविस लैब्स और यूपीएल के नाम शामिल है। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो में पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है। वहीं, फार्मा और बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Post a Comment

Thanks for your response.

Previous Post Next Post