Kamdhenu Ventures Shares: पेंट और कोटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कामधेनू वेंचर्स (Kamdhenu Ventures) में विदेशी निवेशकों ने नई हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बल्क डील के जरिए कामधेनू वेंचर्स के 3.5 लाख शेयरों को खरीदा है। इन शेयरों को 196 रुपये के भाव पर खरीदा गया है
8 महीने में 108% का रिटर्न, अब विदेशी निवेशकों ने इस स्मॉलकैप-शेयर में खरीदी हिस्सेदारी
byManoj Singh
-
0